
एक नई सुबह लिखना एक नई शाम लिखना
अंदाज़ नया जीने का मेरे नाम लिखना
कोई नहीं किसी का हर शख्स यहाँ तन्हा
हो बात हमसफ़र की तो मेरा नाम लिखना
मैं जिसको गुनगुनाऊँ तो रूह तेरी महके
लिखना तो कोई नगमा दिल शादकाम लिखना
जो लोग आदमी को पैसों से तोलते हैं
बिक जायेंगे वो इक दिन कौड़ी के दाम लिखना
मज़हब के नाम पे है जो फ़र्क वो मिटा दें
मैंने सलाम भेजा तुम राम-राम लिखना
अहसास मोहब्बत का हो 'चन्द्र' तो बस ऐसा
दुश्मन के ज़ाम में भी अमृत का नाम लिखना
=================================