Sunday, June 26, 2011

आसमान से बड़ी किताब...!

बेहतर जीवन गढ़ी किताब
लेकर सबको बढ़ी किताब।
नापे गहरे सागर को
ऊंची चोटी चढ़ी किताब।
सदा ज्ञान के गहनों में
चुन-चुन मोती जड़ी किताब।
जीवन पथ को रोशन करने
अंधियारों से लड़ी किताब।
दूर सफ़र में संग हमारे
साथ-साथ चल पड़ी किताब।
पथरीली, दुर्गम राहों में
हरियाली बन खड़ी किताब।
छू लेंगे हम चाँद-सितारे
आसमान से बड़ी किताब।
तुलसी,सूर,कबीर को देखो
युग पुरुषों की गढ़ी किताब।
साकार किए हैं सारे सपने
जिसने डटकर पढ़ी किताब।
नेक,सफल इंसान बनाने
सदा आन पर अड़ी किताब।
=============================
सतीश उपाध्याय की कविता साभार प्रस्तुत.






Monday, June 20, 2011

मैं एक विस्फोट हूँ....!

कुचल दो मुझे
मैं उठा हुआ सिर हूँ
मैं तनी हुई भृकुटी हूँ
मैं उठा हुआ हाथ हूँ
मैं आग हूँ
बीज हूँ
आंधी हूँ
तूफान हूँ
और उन्होंने
सचमुच कुचल दिया मुझे
एक जोरदार धमाका हुआ
चिथड़े-चिथड़े हो गए वे
उन्हें नहीं मालूम था
मैं एक विस्फोट हूँ
=========================
श्री शिवराम की कविता सादर प्रस्तुत.