Monday, August 17, 2015

आत्मविश्वास जगाने के मैक्गिनिस के बारह नियम 
------------------------------------------------------------

एक - अपनी सीमाओं के बजाय अपनी क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करें। 

दो - अपने बारे में सच्चाई जानने का संकल्प करें।  

तीन - अपनी पहचान और काम में फर्क करें। 

चार - कोई ऐसा काम खोजें, जिसे करना आपको पसंद हो और उसे अच्छी तरह करें, फिर उसे बार-बार करें। 

पांच - आत्म-आलोचना की जगह पर नियमित, सकारात्मक आत्म-चर्चा करें। 

छह  - असफलता के डर की जगह पर अपने बारे में ऎसी स्पष्ट काल्पनिक तस्वीर देखें, जिसमें आप खुशी-खुशी          काम कर रहे हों और सफलता पा रहे हों। 

सात - थोड़े अजीब बनने का साहस करें। 

आठ - अपने माता-पिता की साथ सर्वश्रेष्ठ संभव शान्ति स्थापित करें। 

नौ - शरीर और आत्मा के एकीकरण का फैसला करें। 

दस - अनावश्यक अपराधबोध से मुक्त जीवन जीने का फैसला करें। 

ग्यारह - ऐसे लोगों से संपर्क बढ़ाएं, जो आत्मविश्वास बढ़ाने में आपकी मदद करें। 

बारह - अस्वीकृति को इस बात की अनुमति न दें कि वह आपको लोगों के साथ पहल करने से रोकें। 

---------------------------
---------------------------

No comments: