Saturday, March 26, 2011

मुझे कुछ नहीं आता...


तुमने ठीक ही कहा

कि मुझे कुछ नहीं आता


आखिर आता ही क्या है मुझे?

मैं नहीं कर सकता झूठा वादा

नहीं दे सकता किसी को धोखा

झूठ नहीं बोल सकता

जल्दी ऊंचाइयां छूने की चाह में

तिलांजलि नहीं दे सकता

अपने संस्कारों को

आगे बढ़ने की होड़ में

नहीं छोड़ सकता अपनों को


इसीलिए मुझे कुछ नहीं आता

तुमने ठीक ही कहा

सरवाइव नहीं कर सकता

इस शहर में...

=============================================

गुरू सरन लाल की रचना साभार प्रस्तुत.

5 comments:

अजित वडनेरकर said...

बढ़िया रचना...

राज भाटिय़ा said...

जल्दी ऊंचाइयां छूने की चाह में

तिलांजलि नहीं दे सकता

अपने संस्कारों को

आगे बढ़ने की होड़ में

नहीं छोड़ सकता अपनों को
वाह जी वाह बहुत सच लिखा आप ने,
धन्यवाद

Rahul Singh said...

सच है दुनिया वालों कि हम हैं अनाड़ी.

Madhur said...

मुझे कुछ नहीं आता क्योंकि मैंने अपने नैतिक मूल्यों को बनाए रखा , अद्भुत स्वीकारोक्ति ..

Anonymous said...

यक़ीनन आदमी के आत्म की कविता है सर..बेहतरीन..