हर सितारे पर न ये आँखें अटकती हैं
जिसको चाहो उससे हर दूरी खटकती है
रात-दिन उस प्राण प्रिय के दरस पाने को
पुतलियों की नाव सागर में भटकती है.
=========================
रात यह बेशक बहुत काली-कलूटी है
चाँद को पर प्रेयसी लगती अनूठी है
ह्रदय को स्वीकार हो बस है वही सुंदर
और सब मूल्यांकनों की बात झूठी है .
जिसको चाहो उससे हर दूरी खटकती है
रात-दिन उस प्राण प्रिय के दरस पाने को
पुतलियों की नाव सागर में भटकती है.
=========================
रात यह बेशक बहुत काली-कलूटी है
चाँद को पर प्रेयसी लगती अनूठी है
ह्रदय को स्वीकार हो बस है वही सुंदर
और सब मूल्यांकनों की बात झूठी है .
3 comments:
क्या बात है भाई.
"पुतलियों की नाव सागर में भटकती है"
बहुत बढ़िया !
बेहतरीन है जनाब!
wah wah bahut khub khas kar pehla.
Post a Comment