Friday, July 31, 2009

दिल को संभलने नहीं देते...!

ख़ातिर से तेरी याद को टलने नहीं देते
सच है कि हमीं दिल को संभलने नहीं देते

किस नाज़ से कहते हैं वो झुंझला के शब-ए-वस्ल
तुम हो हमें करवट भी बदलने नहीं देते

परवानों ने फ़ानूस को देखा तो ये बोले
क्यों हमको जलाते हो कि जलने नहीं देते

हैरान हूँ किस तरह करुँ अर्ज़-ए-तमन्ना
दुश्मन को तो पहलू से वो टलने नहीं देते

दिल वो है कि फरियाद से लबरेज़ है हर वक़्त
हम वो हैं कि कुछ मुँह से निकलने नहीं देते
==============================
अकबर इलाहाबादी की ग़ज़ल.

2 comments:

ओम आर्य said...

bahut hi khubsoorat likha hai aapane ......bahut bahut badhaaee

शरद कोकास said...

बहुत दिनो बाद अकबर ईलाहाबादी को पढा ,धन्यवाद डॉ.चन्द्रकुमार