मैंने अकस्मात जीवन में यह परिवर्तन देखा है।
प्रातः चंद्र अस्त हो जाना
रश्मि-प्रभाकर का छा जाना
कलियों का दम भर मुस्काना
सूर्य-तेज से मुरझा जाना
निशा निमंत्रण भी देखा और संध्या-वंदन देखा है।
शीतल समीर का बहते जाना
क्षण भर हँसना, मन भर गाना
कभी आँधियों का उठ जाना
सुख, दुःख में परिणत हो जाना
नियति नटी का सच कहता हूँ मैंने नर्तन देखा है।
मोह-मूढ़ यह तन जीता है
खोकर सुध-बुध मन जीता है
अमित लालसा ले अमृत की
पथ में प्रति पल विष पीता है
व्यर्थ सुखों के बीच विफलता का अभिनंदन देखा है।
===================================
Friday, September 19, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
6 comments:
अच्छी रचना
मोह-मूढ़ यह तन जीता है
खोकर सुध-बुध मन जीता है
अमित लालसा ले अमृत की
पथ में प्रति पल विष पीता है
व्यर्थ सुखों के बीच विफलता का अभिनंदन देखा है।
बहुत खूब .सही कहा आपने
मैंने अकस्मात जीवन में यह परिवर्तन देखा है।
प्रातः चंद्र अस्त हो जाना
रश्मि-प्रभाकर का छा जाना
कलियों का दम भर मुस्काना
सूर्य-तेज से मुरझा जाना
निशा निमंत्रण भी देखा और संध्या-वंदन देखा है।
बहुत सुन्दर लिखा है। बधाई स्वीकारें।
वाहवाह...
बहुत बढ़िया कहा आपने..
निरन्तरता बनाए रखें....
साधुवाद..
सभी देख रहे हैं यह परिवर्तन बस साक्षीभाव से-और कुछ नहीं...आपने सुन्दर शब्द दिए.बेहतरीन रचना.
देखते सभी है पर ऐसा बयां कहाँ कर पाते हैं ! अच्छी रचना
Post a Comment