बुंदेले हरबोलों से तुम
सुनी कहानी जैसी हो
वीरोचित जीवन-गरिमा की
दिव्य निशानी जैसी हो
सत्याग्रह की प्रथम नेत्री
कोटि-कोटि हो तुम्हें नमन
मातृभूमि पर लुटने वाली
एक रवानी जैसी हो ....!
===========================
सेनानी कवयित्री सुभद्राकुमारी चौहान की
पुण्य तिथि १५ फरवरी पर सश्रद्ध
8 comments:
bahut sundar kavita...
बहुत ही बढ़िया आभार .
मेरा भी नमन।
mera bhi naman
सेनानी कवयित्री सुभद्राकुमारी चौहान जी की रचनाये तो हम बचपन से ही पढते आये है, ओर आज तक मुंह जुबानी याद है,मै नमन करता हुं इन्हे
आप का बहुत धन्यवाद
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी.
इस ओज पूर्ण कविता की रचयेता को नमन....आपने बहुत भावपूर्ण श्रधांजली दी है...
नीरज
वाह ! डॉ साहब, आनंद आगया !
सत्याग्रह की प्रथम नेत्री
कोटि-कोटि हो तुम्हें नमन
मातृभूमि पर लुटने वाली
एक रवानी जैसी हो ....!
सुभद्राकुमारी चौहान जी को मेरा नमन....!!
Post a Comment