Sunday, September 7, 2008

दिलचस्प सहारा पाया है....!


कैसा भी हो दौर मगर रंगीन नज़ारा पाया है
मैंने अपने जीने का दिलचस्प सहारा पाया है

वक़्त के तूफानों से जब भी नाव मेरी टकराई है
थाम लिया हिम्मत से मैंने और किनारा पाया है

चेहरे पर ग़म के साए थे जैसे दर्द में डूबा चाँद
फिर भी उनकी आँखों में उम्मीद का तारा पाया है

मेरी नज़रों ने नज़रों पर एक नज़र जब भी की है
नज़र-नज़र में सच कहता हूँ और नज़ारा पाया है

घिरा अंधेरों से तब छलके मेरे नयन ज़रूर मगर
उजली-उजली आँखों का हर ख़्वाब दोबारा पाया है

नहीं रोशनी रूठा करती है राहों में 'चन्द्र' कभी
जलने वाले हर दीपक ने कुछ-न-कुछ तो पाया है
===============================

13 comments:

श्रीकांत पाराशर said...

Jalnewale deepak ne kuchh na kuchh to paya hai.... Kya line hai. poori rachna utkrist star ki.

Richa Joshi said...

बेहतरीन भाव व प्रतीक हैं।

रंजू भाटिया said...

घिरा अंधेरों से तब छलके मेरे नयन ज़रूर मगर
उजली-उजली आँखों का हर ख़्वाब दोबारा पाया है

बहुत खूब ...पंक्तियाँ लगी यह

अमिताभ मीत said...

नहीं रोशनी रूठा करती है राहों में 'चन्द्र' कभी
जलने वाले हर दीपक ने कुछ-न-कुछ तो पाया है

bas yehi kaafii hai bhai ...

Anil Pusadkar said...

wah docsaab wah,bahut badhiya

डॉ .अनुराग said...

bahut khoob.......

शोभा said...

घिरा अंधेरों से तब छलके मेरे नयन ज़रूर मगर
उजली-उजली आँखों का हर ख़्वाब दोबारा पाया है

नहीं रोशनी रूठा करती है राहों में 'चन्द्र' कभी
जलने वाले हर दीपक ने कुछ-न-कुछ तो पाया है
बहुत अच्छे . बधाई

रंजना said...

वाह वाह वाह.बहुत ही सुंदर लाजवाब लिखा है आपने.हर शब्द और भाव सुंदर कबीले तारीफ़ हैं.

दिनेशराय द्विवेदी said...

वक़्त के तूफानों से जब भी नाव मेरी टकराई है
थाम लिया हिम्मत से मैंने और किनारा पाया है
बहुत सुंदर!

Manish Kumar said...

wah aapki ye ghazal behad pasand aayi. sundar sahaj aur pravahmay !

Abhishek Ojha said...

अनमोल !

राज भाटिय़ा said...

अति सुन्दर
धन्यवाद

Dr. Chandra Kumar Jain said...

आप सब का यह स्नेह-सरोकार
सृजन की वास्तविक विभूति है
======================
आभार
डॉ.चन्द्रकुमार जैन